नवादा कार्यालय.
कादिरगंज थाना क्षेत्र की महिला पुनि देवी ने अपने पुत्र को पुलिस बुला कर गिरफ्तार करवा दिया. दरअसल थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी पुनि देवी ने अपने शराबी पुत्र की आदतों से परेशान हो गयी थी. इसलिए उसे सुधारने के लिए पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा कर जेल भिजवा दिया. महिला के आवेदन पर कादिरगंज पुलिस ने आरोपित पुत्र रविंद्र यादव के खिलाफ बिहार मद्य निषेध के धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

