नवादा कार्यालय.
पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में 24 से 30 अप्रैल के बीच चल रहे जन अभियान के तहत रेवार के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रेवाड़ में मुखिया के नेतृत्व में बाल सभा आयोजित की गयी. इसमें बच्चों ने गांव व स्कूल की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को खुलकर प्रस्तुत किया. बाल विवाह, खेल के मैदान की अनुपलब्धता, स्कूल की बाउंड्री वॉल और सुंदरीकरण जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया. बच्चों के विचारों और उनकी समस्याओं के समाधान पर भविष्य में संभावित कदमों पर चर्चा हुई. इससे बच्चों की आवाज को मजबूत किया जा सके. इस सभा में शिक्षकों, समुदाय के सदस्यों और पंचायत के प्रतिनिधियों ने भी अपनी भूमिका निभायी. उन्होंने बच्चों की समस्याओं और उनके समाधान के लिए प्रतिबद्धता जतायी. बाल सभा में मुखिया, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकों, बच्चों के साथ-साथ पिरामल फाउंडेशन से मंतोष और संजीव की उपस्थिति रही. इस जनअभियान के माध्यम से पंचायत स्तर पर बाल सभाओं का आयोजन, बच्चों के सशक्तीकरण, बाल सांसद के गठन करना व बॉल सांसद के माध्यम से बच्चों मे बचपन से नेतृत्व क्षमता को विकसित करना और समुदाय में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त प्रयास करना हैं. विद्यालय के शिक्षक संतोष ने बताया कि आगामी पांच मई को विद्यालय मे बाल सांसद का गठन किया जायेगा. बच्चों ने अपने विधालय में पंचायत के मुखिया बिनय कुमार से खुल के बातें की. अपनी मुद्दों को मुखिया जी के समक्ष रखा. जवाब में मुखिया ने बच्चों से वादा किया कि, जो भी बातें आपलोगों ने मुझसे कहा, उसे हम पूरा करने का भरपूर कोशिश करेंगे. अपने पंचायत के मुखिया से मिलकर बच्चों मे अलग ही खुशिया देखने को मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है