प्रतिनिधि, सिरदला. सिरदला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी एक पल्सर मोटरसाइकिल के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राजेश दास, रौशन कुमार एवं उपेंद्र दास के रूप में हुई है. तीनों आरोपित सिरदला थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के निवासी बताये गये हैं. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपितों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

