7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल-नवादा के रास्ते चलेंगी कई एक्सप्रेस ट्रेनें

जसीडीह-झाझा के बीच मालगाड़ी हादसे से रूट बदला

जसीडीह-झाझा के बीच मालगाड़ी हादसे से रूट बदला तेलवा बाजार हॉल्ट पर ट्रैक मरम्मत तक अस्थायी व्यवस्था वंदे भारत का भी मार्ग बदला, यात्रियों को हो रही परेशानी प्रतिनिधि, नवादा नगर. शनिवार की रात जसीडीह और झाझा के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद रेलवे प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है. इस हादसे के बाद पटना-हावड़ा मेन लाइन पर स्थित तेलवा बाजार हॉल्ट के पास ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके कारण ट्रेनों को सुरक्षित विकल्प मार्ग से संचालित करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को पांच प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें किऊल-नवादा रूट से चलायी जायेंगी. तिलैया, बंधुआ, बायपास होकर हावड़ा मेन लाइन से जोड़ा जायेगा. इन ट्रेनों में 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस, 18182 थावे–टाटानगर एक्सप्रेस, 18630 गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस, 22844 बक्सर-बिलासपुर एक्सप्रेस और 18120 जयनगर-टाटा एक्सप्रेस शामिल हैं. नवादा रेलवे स्टेशन प्रबंधक मुनेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस व्यवस्था से यात्रियों की यात्रा सुरक्षित रह सकेगी और आवागमन पूरी तरह बाधित नहीं होने दिया जायेगा. इधर, वाराणसी से देवघर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जा रहा है. ट्रैक की मरम्मत के दौरान इस ट्रेन से देवघर जाने वाले यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ रही है. हालांकि, रेलवे ने जल्द-से-जल्द पटरी को दुरुस्त करने का भरोसा दिया है. इस हादसे के बाद प्रशासन सतर्क है और लगातार निगरानी में राहत-पुनर्बहाली का कार्य जारी रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel