नवादा कार्यालय.
शनिवार को जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के घोसतामां मोड़ स्थित सूर्य नारायण मंदिर के समीप कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय सीताराम महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. कलशयात्रा में रथ-घोड़ा के साथ निकाली. यात्रा सकरी नदी से जलभर कर घोसतामां सूर्य मंदिर से गांव की सड़कों से का परिभ्रमण करते हुए सकरी नदी पार किया. फिर सोनू बिगहा कादिरगंज बाजार होते हुए पुनः सूर्य नारायण मंदिर पहुंचकर कलश के साथ मंदिर का परिक्रमा कर यज्ञ स्थल पर रखा. नौ मार्च तक यहां सीताराम महायज्ञ चलेगा. महायज्ञ में संध्या पांच बजे से आठ बजे रात्रि तक अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत श्री सीतारमन जी महाराज प्रवचन करेंगे. श्री 108 श्री युगल कुंज अयोध्या के महंत ध्रुवशरण महाराज ने बताया कि सोमवार से 9 मार्च तक घोस्तावां सकरी नदी तट पर श्री सीताराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है. कलश यात्रा के साथ ही श्री सीताराम महायज्ञ प्रारंभ हो गया हैं. महायज्ञ के आचार्य सियाराम पांडे ने बताया कि अयोध्या के महंत ध्रुवशरण जी महाराज के सानिध्य में यह महायज्ञ किया जा रहा है. नौ दिन नवाह पाठ के साथ श्री सुक्त, राम सुक्त का पाठ के साथ संध्या आरती की जायेगी. जलभरी के बाद यज्ञ मंडप में यजमान के द्वारा पंचांग पूजन किया जायेगा. हनुमंत भवन अयोध्या के महामंडलेश्वर सियाराम शरण जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन संध्या चार बजे कथा वाचन किया जायेगा. वहीं, वृंदावन की रासलीला मुकुट बिहारी रासलीला मंडल के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा. नौ दिन नवाह पाठ किया जायेगा. नौ मार्च को महायज्ञ की पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण किया जायेगा. महायज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण आचार्य विष्णुदेव पांडेय, विनय सिंह, अनिल सिंह, अनिरुद्ध सिंह, सुधीर सिंह, भूषण सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, वीरेंद्र पांडे, देवेंद्र पांडे, सतेंद्र कुमार, रोहित कुमार, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है