18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली बार 28 फरवरी को होगा ककोलत महोत्सव, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

हरिशचंद्र स्टेडियम में होगा ककोलत महोत्सव

नवादा कार्यालय. कला महोत्सव के अंर्तगत ककोलत महोत्सव की घोषणा के बाद लोगों में जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है. ककोलत जलप्रपात नवादा की पहचान है. नये निर्माण के बाद इसकी भव्यता और बढ़ गयी है. गर्मी की आहट मिलने के साथ ही यहां आनेवाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. आने वाले दिनों में इसको लेकर तीन दिनों का आयोजन नवादा को एक नयी पहचान देने वाला है. जिला प्रशासन तैयारी में लगी हुई है. ककोलत के जीर्णोद्धार के बाद जिले में पहली बार भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 27 फरवरी से लेकर एक मार्च तक होने वाले तीन दिवसीय कला महोत्सव के तहत ही 28 फरवरी को ककोलत महोत्सव का आयोजन हरिशचंद्र स्टेडियम में किया जायेगा. इसमें राष्ट्रीयस्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति को प्रस्तुत करेंगे. ककोलत के नाम से होने वाले कार्यक्रम में देश के टीवी शो के फेमस सिंगर और इंडियन आइडल सीजन-10 के विजेता सलमान अली अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं, आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर की सिंगर मैथिली ठाकुर 28 फरवरी को अपनी प्रस्तुति देगी. व्यवसायियों को स्टॉल लगाने का अवसर महोत्सव के दौरान स्थानीय व्यंजन, वस्त्रों एवं अन्य वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को स्टॉल लगाने की सुविधा प्रदान की जा रही है. इच्छुक दुकानदार जिला नजारत उपसमाहर्ता के कार्यालय से संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं. महोत्सव का विस्तृत कार्यक्रम 27 फरवरी 2025 सलमान अली की प्रस्तुति उद्घाटन समारोह मगधी सांस्कृतिक मेला आपदा विभाग कार्यक्रम फरोगे-ए-उर्दू सेमिनार, कार्यशाला एवं मुशायरा एलईडी वैन प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक, आपदा संबंधित प्रशिक्षण सांस्कृतिक संध्या में सलमान अली की प्रस्तुति 28 फरवरी 2025 मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति ककोलत महोत्सव, वसंत पंचमी महोत्सव व मकर संक्रांति महोत्सव सुलेखन, मेंहदी प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली, खेलकूद प्रतियोगिता कबड्डी, पतंगबाजी, बालू कला प्रदर्शन सांस्कृतिक संध्या में मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति 01 मार्च 2025 मगही महोत्सव मगही भाषा व साहित्य सम्मेलन-सह-कार्यशाला मगही फिल्म प्रदर्शनी, मगही नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम क्या कहते हैं लोग ककोलत महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा पहली बार किया जा रहा है. इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने से जिले का नाम गौरवान्वित होता है. जिले में इस तरह के कार्यक्रम की शुरूआत एक सुखद प्रयास है. चंद्रशेखर कुमार नौसे, न्यू एरिया ककोलत के जीर्णोद्धार के बाद इस तरह का पहला ऐसा कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें ककोलत को राज्यस्तर पर प्रस्तुत किया जा रहा है. पर्यटन के क्षेत्र में ककोलत एक फेमस जगह है. इसे सिर्फ प्रमोट करने की आवश्यकता है, जो जिला प्रशासन इस वर्ष कर रही है. प्रो महेश प्रसाद, मिर्जापुर जिला प्रशासन की ओर से जिलास्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए. प्रशासन के आयोजित किए गये 24 फरवरी को ऑडिशन का कार्यक्रम यह एक सराहनीय कदम है. जिले के बच्चे को अपने प्रदर्शन का मौका मिलेगा. मान्या वर्मा, पार नवादा इस तरह के बड़े आयोजन जिले में होते रहना चाहिए. ऐसे आयोजनों से जिलेवासियों का मनोबल बढ़ता है. जिला प्रशासन विभिन्न प्रतियोगिता व परफॉर्मेंस कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. ककोलत के नये स्वरूप में आने के बाद इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के विस्तार में लाभ मिलेगा. प्रो सुनिल कुमार गुप्ता, स्टेशन रोड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel