7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्वरक विक्रेताओं का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Nawada news. कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा कौआकोल में सोमवार को खाद व उर्वरक विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.

फोटो कैप्शन :- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी. प्रतिनिधि, कौआकोल कृषि विज्ञान केंद्र ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा कौआकोल में सोमवार को खाद व उर्वरक विक्रेताओं के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम निर्माण मण्डल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत कुमार सिंह, केवीके के वैज्ञानिक रविकांत चौबे, रौशन कुमार, कोर्स संचालक डॉ शशांक शेखर सिंह, सुमिताप रंजन एवं अनिल कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया है. अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न प्रकार के नए उर्वरकों की जानकारी के साथ-साथ समेकित पोषक तत्व एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन की जानकारी प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं उन्हें गुणवत्तापूर्ण उर्वरक के पहचान, फसलवार उर्वरकों की मात्रा, मिट्टी में पोषक तत्व की कमी के लक्षण, मृदा जांच के लिए मिट्टी नमूना लेने की विधि आदि की भी जानकारी दी जाएगी. मौके पर अंगद कुमार, पिन्टू पासवान, श्रवण रविदास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel