सेल्फी प्वाइंट व सड़क क्षतिग्रस्त, सीढ़ियों में लगे टाइल्स भी उखड़े फ़ोटो कैप्शन – क्षतिग्रस्त सड़क प्रतिनिधि, गोविंदपुर थाली थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ककोलत जलप्रपात में बीते गुरुवार की देर रात अचानक आयी बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग 12:30 बजे पहाड़ी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जलप्रपात का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. ककोलत के केयरटेकर यमुना पासवान ने बताया कि तेज बारिश के कारण जलप्रपात का बहाव इतना तेज हो गया कि कई संरचनाएं इसकी चपेट में आ गयीं. सीढ़ियों में लगे टाइल्स उखड़ गये और कई स्थानों पर टूट-फूट हो गयी. सेल्फी प्वाइंट क्षतिग्रस्त हो गया. धारा के किनारे का हिस्सा और प्रवेश द्वार के पास की सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. चार दुकानें क्षतिग्रस्त जलप्रपात के समीप स्थित लगभग चार दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. बैठने की जगह (सीटिंग एरिया) को भी नुकसान पहुंचा है. गेस्ट हाउस के दरवाजे के समीप का क्षेत्र बाढ़ के पानी में बह गया है. कई जगहों पर पेड़ उखड़कर गिर पड़े हैं. इससे रास्ते अवरुद्ध हो गये हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह बाढ़ बीते कई वर्षों में सबसे तेज थी. फिलहाल, इस क्षेत्र को पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है, ताकि नुकसान का आकलन और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

