22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन फी बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों ने केएलएस कॉलेज में की तालाबंदी, प्रदर्शन

एससी-एसटी के स्टूडेंट्स से नामांकन के लिए सब्सिडी हटाकर 2805 रुपये मांगी जा रही थी फी

नवादा कार्यालय. मगध विश्वविद्यालय की ओर से फी बढ़ोतरी को लेकर अच्छा कॉलेज के छात्र-छात्राओं में काफी आक्रोश देखा गया. वहीं, केएलएस कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने फी से बढ़ोत्तरी को लेकर कॉलेज के मेन गेट में ताला लगा दिया. सभी छात्र-छात्राओं ने कालेज कर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया. इस दौरान केएलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव को भी कर्मियों के साथ मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर जाने से रोका. मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य बढ़ोत्तरी की गयी फी को वापस करने की मांग की. इसके बाद काफी समझाने के बाद गेट का ताला खोला गया और सभी कर्मचारी व विद्यार्थी कॉलेज परिसर में गये. इस दौरान काफी समझाने के बाद पांच छात्रों की टीम ने प्राचार्य कक्ष में जाकर मिले और प्राचार्य को छात्रों के द्वारा लिखित आवेदन को प्रचार्य को सौंपा गया. मांगों के लेकर अड़े रहे छात्र-छात्राएं छात्र-छात्राओं का कहना था कि मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा एससी-एसटी को नामांकन के लिये दो सौ रुपये लिये जाते थे. वहीं अब नामांकन के लिए सब्सीडी हटाकर 2805 रुपये नामांकन के लिए फी चार्ज कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी के द्वारा डायरेक्ट इतना ज्यादा फी बढ़ा देने से गरीब छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ोतरी की गयी फी को वापस लेने की मांग सभी छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जा रहा था. पांच सदस्य टीम का नेतृत्व विक्रम कुमार, निशु कुमारी, दीपांशु कुमार, मोहित कुमार, प्रियांशु कुमारी ने किया. वहीं, सैकड़ो की संख्या में सभी आए हुए छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को आवेदन लिखकर सौपा. क्या कहते हैं प्राचार्य मगध यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी निर्देशों का कॉलेज पालन कर रहे हैं. मगध यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर फी बढ़ोत्तरी की सूचना दी गयी है. इस कारण से सभी विद्यार्थियों से नियमानुसार फी ली जा रही है. डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य, केएलएस कॉलेज, नवादा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel