नवादा न्यूज : विभाग की चेतावनी, बिल नहीं जमा किया, तो कटेगा कनेक्शन
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
बिजली विभाग के अनुसार, कर्पूरी नगर, नयका नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, जेपी नगर, बेलरूआ, सिकरिया, पिपरा, घंटा, अमहरा, खरसान, रहीम बिगहा और पदों बिगहा जैसे गांवों में करीब 1400 उपभोक्ता हैं, जिनमें कई लंबे समय से बिजली बिल नहीं जमा कर रहे हैं. विभाग ने इन सभी बकायेदारों को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बकाया बिल जमा नहीं किया गया, तो उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. जेइ भरत शर्मा ने बताया कि विभाग लगातार उपभोक्ताओं को 22 घंटे बिजली की आपूर्ति दे रहा है, फिर भी उपभोक्ता भुगतान करने में लापरवाही बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग का खर्च लगातार बढ़ रहा है, लेकिन राजस्व संग्रह उतना नहीं हो रहा है. इससे कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है. कई उपभोक्ता तो महीने में 100 रुपये का भी भुगतान नहीं कर रहे हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है. बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर ली गयी है और चरणबद्ध तरीके से उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. विभाग की ओर से डोर-टू-डोर नोटिस भी भेजा जा रहा है और लोगों को अंतिम मौका दिया जा रहा है कि वह बकाया बिल का भुगतान करें. विभाग के अनुसार, यदि राजस्व का संग्रहण नहीं होगा, तो भविष्य में बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ सकता है. बिजली चोरी और बिल नहीं जमा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी चल रही है. बिजली चोरी करने के आरोप में कई लोगों पर एफआइआर भी हो चुकी है. बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिल जमा नहीं करने वालों के प्रति अब किसी तरह की नरमी नहीं बरती जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है