रजौली. प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित शिवालयों में महाशिवरात्रि को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर मंदिर एवं पूजा कमेटियों के द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों को सजाया जा रहा है. इस दौरान मंदिर परिसर में मड़वा का भात का न्योता आसपास के लोगों को दिया गया. श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के बरात पूर्व मड़वा भात का भरपूर आनंद लिया. मड़वा भात में लोगों को थालियों में चावल, सब्जी, दाल व साग के अलावा पापड़ आदि परोसा गया था. महाशिवरात्रि को धूमधाम से मनाये जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल रजौली के आह्वान पर बुधवार को रजौली के नीचे बाजार स्थित राज शिवालय मंदिर, बीच बाजार के देवी मंडप के समीप शिवालय, हरदिया के सेक्टर डी स्थित महेंद्र नाथ शिव मंदिर एवं पुरानी बस स्टैंड रजौली के बजरंगबली मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ बरात निकलेगी. राज शिवालय मंदिर के पुजारी ज्योति पांडेय ने बताया कि शिव की अराधना इच्छा-शक्ति को मजबूत करती है और अन्तःकरण में अदम्य साहस व दृढ़ता का संचार करती है. शिवभक्तों का सबसे बड़ा त्योहार महाशिवरात्रि है. इस त्योहार का भक्तगण पूरे साल इंतजार करते हैं और महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही शिव मंदिरों में जुटने लगते हैं. इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी बुधवार को मनाया जायेगा. शास्त्र के दृष्टिकोण से शिवरात्रि पर्व चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान भोलेनाथ अर्थात स्वयं शिव ही हैं. इसलिए प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि के रूप में मनाई जाती है. सबसे महत्वपूर्ण फाल्गुन कृष्ण पक्ष की महाशिवरात्रि होती है. वहीं पुजारी घनश्याम पांडेय ने बताया कि फाल्गुन माह की शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था और इसी दिन ही भगवान शिव की लिंग रूप में उत्पत्ति हुई थी. ज्योतिष शास्त्रों में इस तिथि को अत्यंत शुभ बताया गया है. वहीं पूजा कमेटी के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष शिवरात्रि में भगवान गणेश, कार्तिकेय, नंदी-भृंगी, भूतप्रेत व शिव गणों के साथ जरमुंडी का ब्रास बैंड आकर्षण का केंद्र होगा. शिव बारात में आकर्षक साज-सज्जा के साथ बरात निकाली जायेगी. इसको लेकर कलाकारों का चयन कर लिया गया है. शिव बारात के उपरांत रात्रि में विशेष पूजन का आयोजन होगा. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. वहीं पूजा व बारात को भव्य स्वरूप देने के लिए पूजा कमेटी जी जान से जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

