9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रज के होली गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारो ने किया मंत्रमुग्ध

श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर निकली निशान शोभायात्रा.

वारिसलीगंज. शहर के गुमटी रोड स्थित दुर्गा मंदिर से रविवार को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव पर मारवाड़ी समाज के लोगों ने भव्य निशान शोभायात्रा निकाली. निशान शोभायात्रा को लेकर शहर में उत्सवी माहौल रहा. निशान शोभायात्रा गुमटी रोड से निकलकर मेन चौक होते हुए मेन रोड, उत्तर बाजार, पुरानी बैंक रोड, थाना चौक, आंबेडकर चौक, शहीद चंदन सिंह चौक से गुजरकर डाकघर के समीप समापन हुआ. जहां बाबा खाटू श्याम जी की भव्य आरती की गयी. शोभायात्रा के दौरान महिला व पुरुष श्रद्धालु हाथों में निशान लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ भक्ति गीतों पर नाचते-गाते चल रहे थे. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा सड़कों पर रंग-गुलाल उड़ाया गया. फूलों की बारिश की गयी. भक्ति गीत पर श्रद्धालु थिरकते नजर आये. वहीं, कलाकारों का नृत्य ने समां बांध दिया .कलाकारों ने ब्रज की होली गीत पर बेहतरीन नृत्य किया. इन कलाकारों ने ऐसा प्रदर्शन किया, मानो वारिसलीगंज की सड़कों पर ब्रज की होली खेली जा रही हो. निशान शोभायात्रा शहर के अधिकांश मार्गों से होकर गुजरी. इस दौरान समाज सेवियों की ओर से निशान यात्रा वाले मार्ग में जगह-जगह ठंडा पानी व शरबत का स्टॉल लगाया गया था. श्रद्धालुओं को फल और जूस से स्वागत किया गया. वहीं, रंग और गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया गया. संध्या आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम फाल्गुन महोत्सव पर पिछले कई वर्षों से मारवाड़ी समाज के लोगों ने निशान शोभायात्रा निकाली जा रही है. रविवार सुबह निशान शोभायात्रा निकलने के बाद दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा. वहीं, संध्या में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर मनीष कमलिया, पवन बंका, संजय जालान, कन्हैया कुमार, पंकज शर्मा, दिनेश सुल्तानिया, रोहित कुमार, अंकित कुमार, पल्लवी कुमारी, आम्रपाली कुमारी, अनिता देवी, सोनु कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel