अंशुमन अनुराग व सदा हसन ने मारी बाजी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय अंतर विभागीय शूटिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन जिले के प्रसिद्ध केएलएस कॉलेज नवादा में शुक्रवार को किया गया. इसमें विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. यह प्रतियोगिता छात्रों में एकाग्रता, आत्म-नियंत्रण और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. शैलज कुमार श्रीवास्तव ने किया. उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता और अनुशासन का भी निर्माण करता है. उनके प्रेरणादायक शब्दों ने प्रतिभागियों को उत्साहित किया. पूरे आयोजन का संचालन खेल प्रभारी डॉ. पद्म प्रबोध के कुशल मार्गदर्शन में हुआ. उन्होंने प्रतियोगिता की रूपरेखा तैयार की. प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गयी.निर्णायक मंडल ने किया मूल्यांकन
प्रतियोगिता का मूल्यांकन अभिषेक आशिष, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. मनोज कुमार शाह व सत्येंद्र पासवान ने किया. इन सभी निर्णायकों ने निष्पक्षता और विशेषज्ञता के साथ प्रतिभागियों के प्रदर्शन का आकलन किया.प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले
पुरुष वर्ग
प्रथम स्थान- अंशुमन अनुराग, राजनीति विज्ञान विभाग, द्वितीय स्थान-कृष्ण कुमार रजक, जूलॉजी विभाग
तृतीय स्थान- रौशन कुमार, हिंदी विभागमहिला वर्ग
प्रथम स्थान- सदा हसन, उर्दू विभागद्वितीय स्थान- निकिता कुमारी, हिंदी विभाग
तृतीय स्थान- खुशी कुमारी, राजनीति विज्ञान विभागगणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजेताओं को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) के अवसर पर कॉलेज परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. उन्हें प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किये जायेंगे. प्रतियोगिता के समापन पर निर्णायक मंडल एवं प्राचार्य महोदय ने विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने में सफल रहा, बल्कि छात्रों के बीच सहयोग, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास को भी बढ़ावा देने वाला सिद्ध हुआ. इस अवसर पर डॉ. आशीष कुमार कुंडू, डॉ. एम ज़ेड शहजादा, डॉ साधना कुमारी, डॉ ज्ञान प्रकाश रमेश, डॉ सुधाकर उपाध्याय, डॉ अमरनाथ चटर्जी, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ राजीव कुमार, मो आज़म, डॉ मनोज कुमार शाह, डॉ वाहिद हसन राजा, डॉ अरबिंद कुमार सिंह के अलावे शिवचंद्र कुमार, विकास कुमार निराला, बड़ा बाबू मणि भूषण एवं अकाउंटेंट अशोक पांडेय उपस्थित रहे. यह जानकारी कॉलेज के पीआरओ डॉ. अरबिंद कुमार सिंह ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

