नवादा कार्यालय. जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में देर रात या फिर अहले सुबह उतरने वाले मुसाफिरों के साथ लूटपाट की हो रही वारदात मामले में नवादा पुलिस के हाथो बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने लूटपाट में शामिल गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लुटेरों के पास से एक कार भी जब्त की है. गिरफ्तार लुटेरा गैंग के सदस्य नालंदा जिले के रहने वाले हैं. जानकारी अनुसार, जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र स्थित बड़राजी निवासी रामचंद्र साव शुक्रवार की अहले सुबह कोलकाता से परिवार संग नवादा रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. अहले सुबह होने के कारण बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर वाहन नहीं के बराबर था. इसके कारण रामचंद्र साव परिजनों के साथ नवादा रेलवे स्टेशन परिसर से बाहर आ कर तीन नंबर बस स्टैंड की ओर पैदल ही चल दिये. इसी बीच गुमटी से थोड़ी दूर आगे एक अंजान युवक मिला, जिसने पूछा की कहां जायेंगे आप लोग. जब युवक से बताया गया कि वो बड़ राजी कौआकोल की ओर जायेंगे. जिस पर युवक हितौसी बनते हुए कहने लगा कि वह और उसका भाई भी बड़राजी स्थित एक सीमेंट दुकानदार जो उनका रिश्तेदार है, उनके यहां जा रहे हैं. इसी बीच एक अन्य युवक कार लेकर पहुंचा. बातचीत के बाद पीड़ित और उसका परिजन युवकों को धन्यवाद देते हुए कार में सवार हो गये. कुछ देर आगे सुनसान जगह पहुंचने के बाद अब तक हितैसी बने युवक मारपीट कर साव दंपति के पास रहे 10 हजार रुपये लूट लिये और गाड़ी से उतार कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित रामचंद्र साव ने नवादा पुलिस की आपातकालीन सेवा देवदूत बने डायल 112 को याद करते हुए नंबर डायल कर सूचना दी. वहीं, लूटपाट जैसी संगीन वारदात की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम ने पीड़ित द्वारा बताये गये लोकेशन पर निकल गयी. मामले से वरीय पदाधिकारियों को भी अवगत कराया. इसके बाद मुसाफिरों को लूट कर भागने वाले गैंग का पीछा कर दबोचने में कामयाब रहा. पुलिस सूत्रों मुताबिक गिरफ्तार सभी लुटेरे नालंदा जिले के रहने वाला बताये जाते हैं. ये सभी लुटेरे दूसरे राज्यों से लौटने वाले मुसाफिरों को निशाना बनाते थे. पहले मुसाफिरों की हितैसी बन विश्वास कायम करता था. फिर सुनसान जगह पहुंच कर लूट पाट की घटना को अंजाम दे फरार हो जाता था. इससे पूर्व भी कुछ दिनों पहले ठीक इसी तरह का वारदात जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में देखने को मिला. दूसरे राज्यों से मेहनत मजदूरी कर गांव लौट रहे गोविंदपुर के एक मुसाफिर को झांसा दे कर बाइक पर बिठाया और आगे जा कर लूट लिया. तिलैया स्टेशन पर उतरने वाले कई मुसाफिर को शिकार बनाया गया था. शुक्रवार की उपलब्धि नवादा पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

