13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए रवि रंजन बने अंबेसडर, गांधीनगर में हुए सम्मानित

NAWADA NEWS.बिहार-झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हैंड इन हैंड इंडिया के रवि रंजन को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और आइएसइए और सी-डेक हैदराबाद की ओर से राज्य के लिए साइबर सुरक्षा एंबेसडर नियुक्त किया गया है

प्रतिनिधि, रजौली बिहार-झारखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में साइबर सुरक्षा को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हैंड इन हैंड इंडिया के रवि रंजन को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार और आइएसइए और सी-डेक हैदराबाद की ओर से राज्य के लिए साइबर सुरक्षा एंबेसडर नियुक्त किया गया है. उन्हें यह सम्मान 28 नवंबर को गुजरात के गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय फॉरेंसिक व विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में प्रदान किया गया. रवि रंजन को पूरे पूर्वोत्तर राज्य से साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने और जागरूकता फैलाने के लिए मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. रवि रंजन पिछले दो वर्षों से बिहार और झारखंड के गांव, शहर और दुर्गम क्षेत्रों में जाकर विद्यार्थियों, महिलाओं और आम जनमानस को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे हैं. उनके उल्लेखनीय कार्यों में सबसे अधिक ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिलना, प्रधानमंत्री के ”मन की बात” कार्यक्रम के टॉप वीनर बनना, और माइ गवर्नमेंट प्लेटफॉर्म द्वारा ”चेंजमेकर” के रूप में सराहा जाना शामिल है. रवि रंजन को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर ”हैंड इन हैंड इंडिया” के तुलसी कुमार साव, सविता कुमारी, दीपक कुमार, रूपेश कुमार, राकेश कुमार, नीतीश पांडे, सुमंत सिंह, निलेश त्रिवेदी, राजेश कुमार, शशि सिंह, अनिल कुमार, मोहम्मद गुलाम जैकी उल्लाह, डॉ अभय कुमार, डाक्टर अभिजीत राय, और गुरुदेव प्रसाद सहित कई लोगों ने बधाई दी है. इन लोगों ने कहा कि यह सम्मान साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी प्रेरणा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel