जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा की नयी कार्यकारिणी गठित प्रतिनिधि, नवादा नगर. जिला क्रिकेट एसोसिएशन नवादा की आमसभा में मंगलवार को नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पर्यवेक्षक संजय कुमार व निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता राकेश कुमार की देखरेख में संपन्न चुनाव में आगामी कार्यकाल 2025-2028 के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया. अध्यक्ष पद पर राजेश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर रंजन कुमार सिन्हा, सचिव पद पर राकेश कुमार, संयुक्त सचिव पद पर सुरेश यादव और कोषाध्यक्ष पद पर अभिषेक पांडे निर्विरोध निर्वाचित हुए. क्लब प्रतिनिधि के रूप में अरुण यादव तथा खिलाड़ियों के प्रतिनिधि के रूप में मनीष कुमार गोविंद चुने गये. सभी पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक और चुनाव पदाधिकारी की ओर से संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और खेल को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर इस वर्ष बिहार की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों दीपक कुमार, सुमन सौरभ, अनुराग कुमार, यीशु कुमार, मुस्कान वर्मा और प्रिया राज को मोमेंटो व बुके देकर सम्मानित किया गया. संगठन ने प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए चेयरमैन भी घोषित किये. ए डिवीजन लीग के चेयरमैन राजेश कुमार, बी डिवीजन लीग के चेयरमैन निशांत कुमार तथा चैलेंजर ट्रॉफी टूर्नामेंट के चेयरमैन बबलू कुमार वर्मा बनाये गये. चयन समितियों में सुभाष प्रसाद को सीनियर चयन समिति का अध्यक्ष और विकास कुमार को संयोजक नियुक्त किया गया. जूनियर चयन समिति में श्याम देव कुमार अध्यक्ष तथा अजय कुमार संयोजक बनाये गये. आमसभा में जिला क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष किशोर कुमार रोहित समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. पूरा आयोजन उत्साह और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

