21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसवां में दो घरों में चोरी, गहनों सहित करीब 20 लाख की संपत्ति उड़ायी

Nawada news. सिसवां गांव में दो घरों से एक साथ लाखों के गहनों सहित नकदी की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार, सिसवां गांव निवासी सुबोध सिंह और पिंकी कुमार के घर को बारी-बारी से चोरों ने खंगाल लिया है.

नवादा कार्यालय. जिले के विभिन्न इलाकों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं. एकाध मामलों में कुछ सामान बरामद होने और चोरों तक पहुंचने का दावा पुलिस भले ही कर रही हो, लेकिन उसे चोर लगातार चुनौती दे रहे हैं. सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसवां गांव में दो घरों से एक साथ लाखों के गहनों सहित नकदी की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार, सिसवां गांव निवासी सुबोध सिंह और पिंकी कुमार के घर को बारी-बारी से चोरों ने खंगाल लिया है. सुबोध सिंह के अनुसार, घर के निचले तले में वह, भाई सुल्तान सिंह का परिवार सोया हुआ था. इसी बीच देर रात छत के जरिये चोरों ने घर में प्रवेश किया. घर में बने ऊपरी तले पर बेटे-बहू के कमरे में अलमारी को तोड़कर विभिन्न तरह के गहनों सहित कुछ नकदी की चोरी कर ली गयी है. गृहस्वामी के अनुसार, करीब 18-20 भर सोने के जेवरात और कुछ चांदी थे. इसमें से एक-एक गहनों की चोरी कर ली गयी हैं. वहीं, दूसरे घर पिंकी कुमार का बताया जाता है. उनके घर से चांदी के कटोरे सहित कुछ अन्य जेवरात की चोरी हुई हैं. गृहस्वामिनी पिंकी कुमार के घर से मामूली चोरी की बात सामने आ रही है. गृहस्वामिनी के अनुसार, दोनों घरों से गहनों सहित करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है. पीड़ित सुबोध सिंह के बेटे अर्द्धसैनिक बल में काम करते हैं, जिनके कमरे से चोरी की वारदात हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात की. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया है कि चोरी के मामले के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं. गौरतलब है कि नगर क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में चोरी की करीब एक दर्जन भर घटनाएं हुई हैं. लेकिन, चोरों तक पुलिस नहीं पहुंच रही है. हालांकि, नगर थाना पुलिस ने पिछले चार दिनों में चोरी की आठ घटनाओं का उद्भेदन करने की बात कही गयी थी. इतना तक कहा गया कि वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की पहचान कर ली गयी है. लेकिन, अब तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. दो सप्ताह पहले गोनावां रामनगर में भीषण चोरी हुई थी. इसमें काफी संख्या में गहने, छह लाख नकदी सहित 65 लाख की चोरी हुई थी. लेकिन पुलिस इन घटनाओं का उद्भेदन अभी तक नहीं हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें