गोविंदपुर. प्रखंड क्षेत्र में 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विश्व जनसंख्या दिवस पखवारे का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के प्रचार-प्रसार के साथ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर में अंतर विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेंद्र ने की. इसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक अनि रौशन, जीएनएम, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार गौरव ने बताया कि इस पखवारे में जनसंख्या स्थिरीकरण के उद्देश्य से तीन चरणों में अभियान चलाया जायेगा. पहले चरण में जन जागरूकता कार्यक्रम, दूसरे में योग्य दंपतियों की पहचान, तीसरे में परिवार नियोजन सेवाओं की उपलब्धता व शिविरों का आयोजन शामिल रहेगा. उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता व एएनएम की मदद से घर-घर जाकर योग्य दंपतियों से संपर्क किया जायेगा. उन्हें बंध्याकरण (पुरुष/महिला नसबंदी) व अन्य उपायों के फायदे बताये जायेंगे. डॉ कुमार गौरव ने यह भी बताया कि नसबंदी जैसे स्थायी साधन अपनाने वाले लाभार्थियों को सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. आशा कार्यकर्ताओं को इसके लिए लाभुकों को प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें. पखवारे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य चयनित स्थानों पर नसबंदी ऑपरेशन शिविर आयोजित किये जायेंगे. साथ ही कॉपर-टी, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, पीपीआइयूसीडी जैसे अस्थायी साधनों की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी.‘दंपति संपर्क पखवारे के तहत आशा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सर्वे करेंगी और योग्य दंपतियों को जागरूक करेंगी. इसके लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर अभियान को प्रभावी बनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है