13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अकबरपुर में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू, 22 को निकलेगी कलशयात्रा

NAWADA NEWS.दुर्गा पूजा को लेकर अकबरपुर बाजार में शोभायात्रा समिति की बैठक संगत परिसर में अध्यक्ष कौशल पांडे की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर, दिन सोमवार को भव्य कलश स्थापना की जायेगी.

प्रतिनिधि, अकबरपुर

दुर्गा पूजा को लेकर अकबरपुर बाजार में शोभायात्रा समिति की बैठक संगत परिसर में अध्यक्ष कौशल पांडे की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर, दिन सोमवार को भव्य कलश स्थापना की जायेगी. समिति ने ऐलान किया कि कलशयात्रा के अवसर पर अकबरपुर बाजार को भगवा राम पताकाओं से सजाया जायेगा और 51 तोरण द्वार लगेंगे. खास बात यह रहेगी कि इस बार मां दुर्गा का आगमन गज की सवारी पर होगा और इसी थीम पर एक भव्य झांकी भी पूरे बाजार में निकाली जायेगी. बैठक में तय किया गया कि कलश स्थापना से पूर्व बाजार क्षेत्र की सभी नालियों की सफाई और पानी की निकासी करायी जायेगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. समिति ने सभी सदस्यों से आह्वान किया है कि कलश स्थापना में शामिल होने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का विस्तार भी किया गया. इसमें उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण प्रसाद, अमित वर्मा, वाल्मीकि प्रसाद, धीरज कुमार, शशि कुमार, कुंदन पांडे, बजरंगी कुमार को शामिल किया गया. वहीं, उपसचिव के रूप में विनोद चौधरी, विवेक कुमार और राकेश कुमार पैक्स अध्यक्ष को जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में ललन प्रसाद, सुनील वर्मा, अजीत बरनवाल, सुधीर कुमार, विक्की कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे. इस बार अकबरपुर की दुर्गा पूजा में आस्था, भव्यता और संगठन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel