23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पकरीबरावां के अवर थानाध्यक्ष निलंबित

नवादा न्यूज : कर्तव्य के प्रति उदासीनता के आरोप में एसपी ने की कार्रवाई

नवादा न्यूज : कर्तव्य के प्रति उदासीनता के आरोप में एसपी ने की कार्रवाईनवादा कार्यालय. एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर पकरीबरावां के अवर थानाध्यक्ष को कर्तव्य के प्रति उदासीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक आरोपित के साथ छापेमारी में अभद्र भाषा तथा गाली-गलौज करने का आरोप लगा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. क्या है मामला : थाना क्षेत्र के असमा गांव में पटवन के लिए बनी आहार स्थित पइन को सिंदुआरा गांव निवासी विजय महतो तथा उनके भाई ललन उर्फ विभीषण प्रसाद ने मिलकर भर दिया था. इसकी शिकायत थाने में की गयी थी. पुलिस इसी शिकायत की जांच में सिंदुआरा गांव पहुंची. लेकिन, पुलिस की गतिविधि देख घर की महिलाओं ने जांच कार्य बाधित कर दिया था. घर के पिछले दरवाजे से आरोपित को भगा दिया था. इससे पुलिस आगबबूला हो गयी थी. इसमें अवर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव गाली देने लगे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस जांच में महिला पुलिस पदाधिकारी स्नेहा कुमारी सहित महिला पुलिस भी थी. आरोपित विजय महतो के परिवार की कुछ महिलाओं ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी थी. इसमें महिला पुलिस के नहीं रहने की बात बतायी था, जो झूठा निकला. एसपी अभिनव धीमान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गाली-गलौज तथा अभद्रता को लेकर अवर थानाध्यक्ष पर करवाई की गयी है. थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव निवासी आरोपित विजय प्रसाद सहित उनका परिवार पकरीबरावां थाने में दर्ज कई कांडों में वांछित हैं. इनके द्वारा पहले भी पुलिस के कार्य में बाधा पहुंचाने का मामले है. फिलहाल, विजय प्रसाद तथा उनके परिवारों पर धारा 126 की तहत करवाई की जायेगी. पहले भी लगे हैं आरोप बता दें कार्य के प्रति लापरवाही को लेकर पिछले एक सप्ताह में दो अवर थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इसके पहले भी नारदीगंज थाने में कार्रवाई की गयी थी. अवर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव विवादों में लगातार रहे हैं. इसके पहले भी मुफस्सिल थाने में पदस्थापित रहने के दौरान भी कार्य के प्रति लापरवाही के आरोप लगे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel