नवादा कार्यालय.
शाहपुर पुलिस ने युवक की पीट-पीट कर हत्या की मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुकी है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के जगदीश गांव निवासी दशरथ महतो के बेटे मुकेश कुमार है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर गांव में चल रहे एक शादी में जमकर तांडव किया. शादी मंडप को भी तोड़ दिया था. उग्र लोगों ने चपाकल हैंडल से मार मार कर सोनू तांती नामक युवक को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जिसकी मौत इलाज की क्रम में हो गयी थी. जगदीश गांव निवासी दिलीप तांती के बेटे राजाराम कुमार की लिखित आवेदन पर गांव के ही करीब 15 व्यक्ति को नामजद सहित अन्य अज्ञात की विरोध में शाहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पीड़ित पक्ष ने शव को समाहरणालय गेट पर शव रखकर काफी हंगामा किया था. पुलिस प्रशासन की काफी समझने बुझाने की बाद शब को अन्त्येष्टि करने को तैयार हुये थे. पुलिस ने एक आरोपित अखिलेश कुमार महतो को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. प्रभारी थानाध्यक्ष नंदलाल यादव ने बताया कि सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. जिसमें एक और अभियुक्त की गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. फिलहाल सभी अभियुक्त गांव से फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

