16 अक्तूबर तक पोषण से बचाव को लेकर चलेगा जागरूकता अभियान
प्रतिनिधि, कौआकोल
आइसीडीएस विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले पोषण मेला कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. बाल विकास परियोजना कार्यालय में इसकी शुरुआत सीडीपीओ अंजली कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका माधवी कुमारी समेत अन्य पर्यवेक्षिका व कार्यालय कर्मियों ने संयुक्त रूप से किया है. इस दौरान जागरूकता रैली निकालकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया गया. सीडीपीओ अंजली कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के आठवें चरण के अंतर्गत 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान पोषण परामर्श, अनीमिया की रोकथाम, संतुलित आहार की जानकारी, बच्चों व माताओं की स्वास्थ्य जांच सहित कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी. मौके पर कार्यालय के प्रधान लिपिक बिपिन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

