ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में आयोजन
बीजूबिगहा के सैकड़ों लोग तिरंगा यात्रा में हुए शामिलप्रतिनिधि, मेसकौर.
रविवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में मेसकौर प्रखंड के बीजूबिगहा बाजार में एनडीए ने भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा भाजपा कार्यालय से शुरू होकर रहमनिया मोड़ तक गयी. सैकड़ों समर्थक हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए. भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करते हुए लोग जोश में नजर आएं. यात्रा का नेतृत्व बीजूबिगहा मंडल अध्यक्ष पूनम कुमारी ने किया. एनडीए के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सेना की वीरता की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों को करारा जवाब है और भविष्य में आतंकवाद का पूर्ण सफाया निश्चित है. मौके पर महामंत्री अरविंद कुमार, 20 सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, जिला पार्षद सुरेंद्र राजवंशी, जिला परिषद बसंती देवी, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, गोरेलाल वर्मा आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है