एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर नवादा पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस टीमों ने जगह-जगह नाकेबंदी कर संदिग्ध 450 वाहनों की जांच की. यातायात नियमों के उल्लंघन पर कई वाहन चालकों से एक लाख 38 हजार रुपये का चालान काटा गया, वहीं संदिग्ध व्यक्तियों की सघन तलाशी भी ली गयी. नवादा पुलिस के अनुसार आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. किसी भी असामाजिक तत्व को शांति व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सूत्रों अनुसार वाहन जांच के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्ती और चेक पोस्ट की निगरानी भी बढ़ायी गयी है. चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला पुलिस पूर्ण रूप से अलर्ट मोड में है. एसपी ने जिलेवासियों से अपील की कि वे शांति एवं सद्भाव बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

