ePaper

गणतंत्र के रंग में रंगा नवादा: बाजारों में तिरंगे की बहार, जलेबी की एडवांस बुकिंग शुरू

24 Jan, 2026 5:55 pm
विज्ञापन
गणतंत्र के रंग में रंगा नवादा: बाजारों में तिरंगे की बहार, जलेबी की एडवांस बुकिंग शुरू

NAWADA NEWS.77वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिलेभर में देशभक्ति का उल्लास चरम पर है. राष्ट्रीय पर्व की आहट के साथ ही नवादा के बाजारों में तिरंगे की छटा बिखरने लगी है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक में झंडे, टोपी, हैंड बैंड और बैज की दुकानें सज गयी हैं.

विज्ञापन

हर ओर दिख रहा देशभक्ति का उत्साह, 9 बजे हरिश्चंद्र स्टेडियम में फहरेगा झंडा

फ़ोटो कैप्शन-तिरंगे की खरीदारी करते लोग.प्रतिनिधि, नवादा नगर77वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिलेभर में देशभक्ति का उल्लास चरम पर है. राष्ट्रीय पर्व की आहट के साथ ही नवादा के बाजारों में तिरंगे की छटा बिखरने लगी है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर गलियों तक में झंडे, टोपी, हैंड बैंड और बैज की दुकानें सज गयी हैं. खासकर बच्चों और युवाओं में इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.लोग राष्ट्रीय पर्व पर स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे रहे हैं. केंद्रों पर विभिन्न आकारों के तिरंगे झंडों के साथ-साथ खादी के कुर्ते और साड़ियों की बिक्री में भारी उछाल आया है. बाजार में तिरंगा टोपी 30 से 50 रुपये, रिस्ट बैंड 10 से 30 रुपये और छोटे झंडे 5 से 15 रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं. युवतियों के बीच तिरंगा गजरा और हेयरबैंड की विशेष मांग देखी जा रही है.

मिठाई दुकानों पर जुटने लगी भीड़, जलेबी का है क्रेज

गणतंत्र दिवस का पर्व बिना जलेबी और बुंदिया के अधूरा माना जाता है. इसे देखते हुए जिले के हलवाइयों ने तैयारी तेज कर दी है. कई प्रसिद्ध दुकानों पर जलेबी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. दुकानदारों का अनुमान है कि 26 जनवरी को प्रति दुकान औसतन एक से डेढ़ क्विंटल जलेबी की बिक्री होगी. वीआइपी आयोजनों के लिए काजू कतली और फैंसी मिठाइयों के ऑर्डर भी दिये जा रहे हैं.

प्रजातंत्र द्वार और महापुरुषों की प्रतिमाएं होंगी रोशन

नवादा की ऐतिहासिक पहचान ”प्रजातंत्र द्वार” को आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है. 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर यह स्मारक रोशनी से नहा उठेगा. इसके साथ ही शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य अंतिम चरण में है. राष्ट्रीय पर्व के दिन इन प्रतिमाओं पर जिला प्रशासन और आमजनों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे.

हरिश्चंद्र स्टेडियम में डीएम करेंगे ध्वजारोहण

जिला प्रशासन ने मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 26 जनवरी को सुबह 9:00 बजे हरिश्चंद्र स्टेडियम में मुख्य राजकीय समारोह आयोजित होगा, जहां जिलाधिकारी रवि प्रकाश (भा.प्र.से.) ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद समाहरणालय, विकास भवन और अनुमंडल कार्यालय सहित सभी सरकारी प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन किया जायेगा. गणतंत्र दिवस की संध्या पर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.कुल मिलाकर, नवादा जिला पूरी तरह गणतंत्र दिवस के रंग में रंग चुका है और हर वर्ग के लोग इस गौरवमयी पर्व को उत्साह और गरिमा के साथ मनाने को आतुर नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VISHAL KUMAR

लेखक के बारे में

By VISHAL KUMAR

VISHAL KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें