10 प्लाटूनों की सहभागिता, सुरक्षा, अनुशासन और समन्वय पर विशेष जोर,

NAWADA NEWS.आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय और भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने हरिश्चंद्र स्टेडियम पहुंचकर परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया.
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम-एसपी ने हरिश्चंद्र स्टेडियम का लिया जायजा
प्रतिनिधि, नवादा नगरआगामी गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय और भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने हरिश्चंद्र स्टेडियम पहुंचकर परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मैदान की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, दर्शक दीर्घा और मंच की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की और मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डीएम रवि प्रकाश ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का पर्व है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर मानक के अनुरूप तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने परेड मार्ग, ध्वनि प्रणाली और आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने को कहा.
सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध: एसपी
एसपी अभिनव धीमान ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों को कड़े निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रहेगी. यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा व्यवस्था में तकनीकी संसाधनों का भी बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. परेड कमांडर सार्जेंट ओमप्रकाश ने बताया कि इस बार परेड में कुल 10 प्लाटून भाग लेंगे. इसमें बीएमपी, जिला पुलिस बल (पुरुष व महिला), गृह रक्षक, प्रशिक्षु सिपाही, एनसीसी और विभिन्न स्कूलों के स्काउट एंड गाइड की प्लाटून शामिल हैं. सभी प्लाटून नियमित रूप से मार्च पास्ट का अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान सार्जेंट सोनू कुमार, रोशन कुमार, अरुण कुमार, सुप्रिया कुमारी, एसआइ अभिषेक कुमार और आलोक कुमार सहित कई अधिकारी व जवान उपस्थित रहे.
नवादा में झंडोत्तोलन की समय-सारिणी
गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा. जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम इस प्रकार है:समाहरणालय: सुबह 09:50 बजे
विकास भवन: सुबह 10:00 बजेअनुमंडल कार्यालय: सुबह 10:15 बजे
नगर थाना: सुबह 10:25 बजेपुलिस केंद्र: सुबह 10:45 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




