सड़क दुर्घटना में शिक्षकों की मौत पर शोक सभा
24 Jan, 2026 11:02 pm
विज्ञापन

NAWADA NEWS.शनिवार को नगर परिषद स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, हिसुआ में राजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, मूल निवासी संघ और बामसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बैठक और उसके बाद शोक सभा आयोजित की गयी.
विज्ञापन
हिसुआ.
शनिवार को नगर परिषद स्थित राजकीय मध्य विद्यालय, हिसुआ में राजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ, मूल निवासी संघ और बामसेफ के संयुक्त तत्वावधान में बैठक और उसके बाद शोक सभा आयोजित की गयी.12 जनवरी को मेसकौर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परोरिया के शिक्षक कुंदन प्रभात और प्रधानाध्यापक आलोक कुमार की हिसुआ-नवादा मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, उन्हें अवैध बालू लेकर भाग रहे ट्रैक्टर ने रौंद दिया था. कुंदन प्रभात की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि प्रधानाध्यापक आलोक कुमार का इलाज के दौरान 17 जनवरी को पटना में निधन हो गया. बैठक में लोगों ने शिक्षकों की असामयिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन से इंसाफ की मांग की. घटना की समुचित जांच करने और पुलिस को सही रिपोर्ट देने समेत अन्य बातों पर मंथन हुआ.बैठक में निर्णय लिया गया कि 28 जनवरी को चक्रवर्ती सम्राट अशोक कुशवाहा ट्रस्ट भवन में बड़ी शोक सभा आयोजित की जायेगी. इसमें शिक्षक, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, संघ और संस्थाओं के लोग शामिल होंगे. शोक सभा के बाद कैंडल मार्च निकालने का निर्णय भी लिया गया. बैठक में संगठनों के सदस्यों से इसका प्रचार-प्रसार करने की अपील की गयी.मूलनिवासी संघ से मुसाफिर प्रसाद कुशवाहा, अखिलेश यादव, संजय यादव; राजपत्रित शिक्षक संघ से संजय कुमार, सनोज कुमार, नंद किशोर प्रसाद, उमेश यादव, परशुराम प्रसाद, अश्विनी कुमार वर्मा; मूलनिवासी संघ से कलामुद्दीन, सकलदेव मांझी, कलीमुद्दीन, डॉक्टर गौतम, संतोष राजवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




