ePaper

किसानों को सशक्त और पैक्स को पारदर्शी बनाना लक्ष्य : प्रमोद चंद्रवंशी

24 Jan, 2026 6:50 pm
विज्ञापन
किसानों को सशक्त और पैक्स को पारदर्शी बनाना लक्ष्य : प्रमोद चंद्रवंशी

NAWADA NEWS.सहकारिता विभाग के मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी का शनिवार को मड़रा पैक्स अध्यक्ष नीतू कुमारी और रतोई गांव के ग्रामीणों ने स्वागत किया. मंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया.

विज्ञापन

मड़रा पैक्स अध्यक्ष व ग्रामीणों ने सहकारिता मंत्री का किया भव्य स्वागत प्रतिनिधि, रोह सहकारिता विभाग के मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी का शनिवार को मड़रा पैक्स अध्यक्ष नीतू कुमारी और रतोई गांव के ग्रामीणों ने स्वागत किया. मंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया. इस दौरान लोगों ने फूल-मालाओं के साथ मंत्री का गर्मजोशी से अभिनंदन किया. स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्ष नीतू कुमारी ने कहा कि सहकारिता विभाग की योजनाओं से किसानों और पैक्स सदस्यों को सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में विभागीय स्तर पर ऐसी पहल होगी जिससे पैक्स और अधिक सशक्त होंगे, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. वहीं, मंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने ग्रामीणों और समिति सदस्यों को भरोसा दिलाया कि सरकार का मुख्य लक्ष्य सहकारिता व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी और मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता और अनाज की सरकारी खरीद का उचित मूल्य दिलाना प्राथमिकता है. मंत्री ने अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता आंदोलन से जुड़ने की अपील की, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विकास को लेकर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अनिरुद्ध सिंह, उपेंद्र चंद्रवंशी, महेंद्र रावत, सुमित, सुमंत, बिपिन सिंह, रमाकांत सिंह, अर्जुन पासवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AMIT SAURABH

लेखक के बारे में

By AMIT SAURABH

AMIT SAURABH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें