रजौली. थाना क्षेत्र के चितरकोली गांव में शुक्रवार को विभिन्न कांडों के फरार वारंटियों की घर को पुलिस कुर्की करने पहुंची. इसी बीच कोर्ट के कुर्की मामले के चारों अभियुक्त एक-एक कर थाने पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि कोर्ट द्वारा निर्गत कुर्की वारंट के आलोक में थाने में पदस्थापित एएसआइ बीरेंद्र पासवान सशस्त्र बलों के साथ चितरकोली गांव कुर्की करने के लिए पहुंचे. इसी क्रम में बारी-बारी से कुर्की मामले में नामजद वारंटी चितरकोली गांव निवासी राजू यादव के पुत्र मिथिलेश यादव, स्व गुंजा यादव के पुत्र राजेश यादव व अनिल यादव एवं स्व बुलक यादव के पुत्र रामा यादव ने थाने में पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया. इसके बाद थाना परिसर में चारों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कुर्की वारंटियों का शनिवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है