21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार समेत आठ टीमों ने किया क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

शहर के कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के क्रीड़ा मैदान में हुई प्रतियोगिता

नवादा नगर. शहर के कुंती नगर स्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के क्रीड़ा मैदान में चल रहे 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन खेल रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. शनिवार को दोपहर तक प्री-क्वार्टर फाइनल के सभी मुकाबले संपन्न हो गया. इसमें खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन और नवादा जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता में बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, उड़ीसा और पंजाब की टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं. इस दिन मुख्य अतिथि फेडरेशन अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रदीप बालमुचू और महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उनका स्वागत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया. इस अवसर पर दिल्ली हैंडबॉल संघ के सचिव शिवाजी सर, शैलेश सिंह, अलखदेव यादव, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, श्रवण कुमार बरनवाल, नवादा जिला संघ के सचिव डॉ. आर पी. साहू समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे. चुनिंदा मैच परिणाम इस प्रकार रहे: हरियाणा ने केरल को 14-01 से दिल्ली ने राजस्थान को 14-06 से एमपी ने चंडीगढ़ को 7-2 से उड़ीसा ने त्रिपुरा को 16-08 से तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को 14-02 से पंजाब ने उत्तरप्रदेश को 13-03 से बिहार ने हिमाचल को 12-03 से गुजरात ने तेलंगाना को 16-12 से हरियाणा ने दिल्ली को 14-13 से एमपी ने त्रिपुरा को 10-03 से उड़ीसा ने चंडीगढ़ को 10-05 से पंजाब ने तमिलनाडु को 10-09 से उत्तरप्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 12-06 से बिहार ने तेलंगाना को 17-12 से प्रतियोगिता का उत्साह चरम पर है और अगले दौर में मुकाबले और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel