स्कूल की जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए अनशन पर बैठे रिटायर्ड शिक्षक के आगे प्रशासन झुका
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
प्रखंड के केशो राम इंटर विद्यालय की जमीन को कब्जे से मुक्त कराने के लिए चल रहा आंदोलन सफल रहा. सेवानिवृत्त शिक्षक उमा प्रसाद ने 21 मई से शुरू आमरण अनशन को समाप्त कर दिया. बीडीओ पंकज कुमार ने विद्यालय की जमीन से संबंधित कई मुद्दों पर कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया. इसमें दो एकड़ 96 डेसीमल जमीन का बाउंड्रीकरण शामिल है. यह वही जमीन है, जिसकी रसीद 1991-92 में तत्कालीन प्रधानाध्यापक नरेश पांडे ने कटायी थी. प्रशासन तीन एकड़ 42 डेसीमल जमीन को कब्जा मुक्त करायेगा. साथ ही वर्तमान प्रधानाध्यापक अरुण कुमार की ओर से 24 मई 2025 को छह एकड़ 38 डेसीमल के लिए किये गये टाइटल सूट पर भी जल्द कार्रवाई होगी. अनशन समाप्ति के मौके पर मेसकौर थाना के अपर थानाध्यक्ष संजीत कुमार, पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, जिला परिषद सदस्य सरोज राजवंशी, समाजसेवी पिंकी भारती, विनोद प्रसाद, अनुज प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद और संजय मेहता आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है