ट्रेन में चढ़ने के दौरान पैकेट से मोबाइल निकाला
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नवादा शहर में रक्तबीज की तरह पनपे साइबर अपराधी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमोबेश प्रत्येक दिन साइबर अपराधी किसी न किसी को लूट का शिकार बना रहे हैं. सिर्फ साइबर थाना में दर्ज कांड के अनुसार यह मई महीने की 13वीं घटना है. इसके अलावा भी क्षेत्र में साइबर ठगी का मामला देखने और सुनने को मिलता रहता है. साइबर थानाध्यक्ष के अनुसार साइबर थाना में 50 हजार से ऊपर का मामला दर्ज किया जाता है. वहीं, 50 हजार से कम की ठगी के मामले में लोग स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराते हैं या फिर नियति मान कर चुपचाप मायूस होकर घर में बैठ जाते हैं. 13वीं घटना में ननौरा निवासी सत्येंद्र प्रसाद के अनुसार वह रांची एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए नवादा स्टेशन पर पहुंचा था. ट्रेन में चढ़ने के दौरान भीड़ ज्यादा थी, जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने मोबाइल पैकेट से निकाल लिया. जब तक विरोध करता, तब तक ट्रेन खुल चुकी थी. उन्होंने सिम बंद कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन कस्टमर केयर से बात नहीं हो सकी. जब रांची पहुंचा, तो अपना मेल चेक किया. मालूम हुआ कि बैंक खाता खाली हो चुका है. साइबर अपराधियों ने खाते से एक लाख नौ हजार नौ सौ 98 रुपये निकाल लिये. इसके बाद नवादा साइबर थाना पहुंच कांड संख्या 71/25 दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है