रजौली.
अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष के नेतृत्व में रजौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के राजनीतिक दलों के अध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी. इस दौरान बीडीओ संजीव झा भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान सर्वप्रथम रजौली, सिरदला व मेसकौर से आये राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर विस्तृत से चर्चा की. एसडीओ ने बताया कि रजौली विधानसभा के मेसकौर प्रखंड में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 83 है, सिरदला प्रखंड में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 125 व रजौली प्रखंड में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 130 है. वहीं, तीनों प्रखंडों को मिलाकर कुल 338 मतदान केंद्र हैं. समीक्षा के क्रम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के भीटीआर के संबंध में हाईएस्ट भीटीआर व लोवेस्ट भीटीआर की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवगत कराया गया. साथ ही बताया गया कि रजौली विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 342792 है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 177687 एवं 165088 है. बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रखंड अंतर्गत अपने-अपने बीएलओ से समन्वय स्थापित कर मृत हो चुके मतदाताओं अथवा दूसरे जगहों पर शिफ्ट हो चुके मतदाताओं का नाम हटवाने के लिए सहयोग करने की बात कही गयी है. साथ ही 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवकों व युवतियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की बात कही गयी है. इस दौरान मेसकौर से जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र चौहान व राजद प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास, सिरदला से राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव राजवंशी व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रामविलास वर्मा, लौंद भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश वर्मा व रजौली से भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारू सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामरतन गिरी, राजद के प्रभारी प्रखंड अध्यक्ष कारू राम व सीपीएम के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है