23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Poll: नवादा में पोलिंग बूथ से रायफल चोरी, एसपी ने सिपाही को किया सस्पेंड

Lok Sabha Poll: नवादा में एक पोलिंग बूथ से एक रायफल के गायब होने की सूचना है. नवादा एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लापरवाह सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Lok Sabha Poll: नवादा. बिहार के नवादा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच पोलिंग बूथ पर तैनात जवान की एसएलआर रायफल चोरी हो गई. रायफल में 20 राउंड गोलियां भी थीं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मामला पकरीबरावां थाना इलाके के मतदान केंद्र नंबर 234 का है. फिलहाल चोरी हुई रायफल की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. नवादा के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि आज सुबह 4 बजे मतदान केंद्र सं0-234 गांव राजो बिगहा, प्राथमिक विद्यालय से सूचना मिली है कि समस्तीपुर जिला बल के सिपाही-558 उत्तम कुमार राउत का एसएलआर राइफल, जिसमें 20 राउंड गोली थी, वो नहीं मिल रहा है. इस संबंध में कांड दर्ज कर लिया गया है. वहीं, लापरवाही के लिए उक्त सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

बूथ के पास ही सोया था जवान

जानकारी के अनुसार पकरीबरावां के राजेबिगहा स्थित बूथ पर एक जवान की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाई गई. रात में जवान बूथ पर ही सोया था. शुक्रवार सुबह जागने पर उसकी रायफल गायब मिली. इसके बाद चोरी की रिपोर्ट पकरीबरावां थाने में की गई. फिलहाल सभी बूथों पर सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस की उपस्थिति में मतदान जारी है. नक्सल प्रभावित इलाके के बूथों पर सीएपीएफ की बड़ी संख्या में प्रतिनियुक्त की गई है. एसपी एवं डीएसपी लगातार जायजा ले रहे हैं. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. मतदान केंद्र पर वोटिंग शांतिपूर्ण चल रही है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के उत्तरी इलाके में हल्की बारिश के आसार, दक्षिण में जारी रहेगी तपिश

अब तक हथियार की बरामदगी नहीं

जानकारी के अनुसार नवादा जिले के पकरीबरावां के राजेविघा गांव में बूथ पर सिपाही के राइफल चोरी हो गयी है. मतदान केंद्र के करीब 200 मीटर की दूरी पर बारात ठहरी हुई थी. पोलिंग पार्टी के साथ पांच सुरक्षा बल गए हुए थे, जिसमें एक उत्तम कुमार सिपाही जिसकी राइफल रात को ही किसी ने चुरा ली. आरोप है कि बरात में आए किसी शख्स ने राइफल चोरी की है. अभी तक राइफल बरामद नहीं हुई है. उत्तम कुमार के द्वारा पकरीबरावां थाने में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है. वही इस घटना में पुलिस ने बाराती के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें