प्रतिनिधि, नवादा नगर
नवादा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबित भूमि विवादों के त्वरित समाधान और शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शनिवार को एक विशेष जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार की अध्यक्षता सदर अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह और नगर थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की. दरबार में भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों की सुनवाई की गयी. अधिकारियों ने उपस्थित पक्षकारों को आश्वस्त किया कि सभी विवादों का निपटारा निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया जायेगा. अधिकारियों ने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की दबंगई अथवा अवैध कब्जे की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही निर्देश दिया गया कि जिन लोगों को भूमि विवाद से संबंधित समस्या हो, वे सीधे अंचल कार्यालय अथवा नगर थाना में संपर्क कर सकते हैं. अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन का प्राथमिक उद्देश्य जिले में शांतिपूर्ण सहअस्तित्व एवं विधि-व्यवस्था को बनाए रखना है. उन्होंने लोगों से आपसी संवाद और प्रशासनिक सहयोग के जरिए विवादों को सुलझाने की अपील की.जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया और ऐसे आयोजनों को उपयोगी बताया. इस मौके पर भूमि विवाद निवारण से जुड़े कई मामलों में आगे की कार्रवाई के लिए दिशा-निर्देश भी दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

