नवादा न्यूज : वट सावित्री पूजा को लेकर गोविंदपुर बाजार में रही भीड़
प्रतिनिधि, गोविंदपुर.
बट सावित्री पूजा को लेकर बाजार में जबरदस्त चहल-पहल देखी गयी. सोमवार को मनाये जाने वाले व्रत को लेकर रविवार को ही महिलाओं की भीड़ गोविंदपुर बाजारों में उमड़ पड़ी. पूजा के लिए आवश्यक फल, पंखा, शृंगार सामग्री और पूजन सामग्री की खरीद में लोग व्यस्त नजर आये. हालांकि, त्योहार का लाभ उठाकर दुकानदारों ने फल और अन्य जरूरी सामानों की कीमतें अचानक बढ़ा दीं. इससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजार में फल लगभग दुगुने दामों पर बिके. जहां खीरा आम दिनों में 40 रुपये किलो बिकता था, वहीं रविवार को 80 रुपये किलो तक पहुंच गया. लीची 160 रुपये किलो बिक रहा था, वह भी अब 100 रुपये किलो में मिलता है. लालमी 100 रुपये प्रति किलो बिका, जो आम दिनों में 50 रुपये किलो में उपलब्ध होता है. पंखा प्रति पीस 20 रुपये में बिका. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वट सावित्री व्रत उनके लिए धार्मिक आस्था से जुड़ा पर्व है. इसमें वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और वट वृक्ष की पूजा करती हैं. ऐसे में चाहे सामग्री की कीमत कितनी भी बढ़ जाये, उन्हें तो पूजा की तैयारी करनी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है