10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जगरूकता अभियान का शुभारंभ

NAWADA NEWS.सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिले के आइटीआइ परिसर में विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आइटीआइ परिसर में पौधारोपण प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जिले के आइटीआइ परिसर में विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी अशोक यादव, वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी और केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इस अवसर पर समाजसेवी रामसकल सिंह, सहायक डाक अधीक्षक, भारतीय डाक विभाग, आयुष्मान कार्ड जिला समन्वयक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, धर्मशिला अस्पताल प्रबंधक, जीविका प्रबंधक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अरुणा देवी ने कहा कि पिछले 11 साल में केंद्र और राज्य सरकार बहुत सारी लोक-कल्याणकारी योजना चला रही है. जिसका अब प्रत्यक्ष प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. लोग आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में मुफ्त में इलाज करवा रहे है. एमएलसी अशोक यादव ने कहा कि नवादा-गया रेलवे लाइन दोहरीकरण और वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ ने इस क्षेत्र की प्रगति को नयी दिशा दी है. उन्होंने कहा कि राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचा है. कार्यक्रम के दौरान सीबीसी, पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ द्वारा लोगों से अपील की गयी कि इस जगरूकता अभियान का हिस्सा बने और खुद जगरूक करने के साथ अपने आसपास के लोगों को भी जगरूक करें. इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आइटीआइ परिसर में पौधारोपण भी किया गया. इस तीन दिवसीय जागरुकता अभियान तहत प्रतिदिन आधार सुधार, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त चिकित्सा सेवा, बैंक आदि सुविधा ऑनस्पॉट प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन और संदीप पांडे व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह ने किया. मौके पर, विभाग के नवल किशोर झा, हर्ष सिन्हा, सहित लोक सांस्कृतिक कलाकार व अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel