21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रजौली में छठ व्रतियों ने संतान के दीर्घायु होेने की कामना की

छठ घाटों पर उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था

रजौली. मुख्यालय के पुरानी बस स्टैंड और नीचे बाजार समेत कुल सात छठ घाटों के अलावा प्रखंड क्षेत्र के अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालु पहुंचे और सूर्य को अर्घ देकर वापस घर लौटे. छठ घाटों पर व्रतियों के लिए दर्जनों चेंजिंग रूम समेत अन्य जरूरी व्यवस्थाएं थी़ इस दौरान एसडीएम स्वतंत्र कुमार सुमन और एसडीपीओ गुलशन कुमार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. वहीं छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे,ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. साथ ही आगामी 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा नदी घाटों पर सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया था. सेल्फी पॉइंट में दर्जनों युवक और युक्तियां फोटो खिंचवाती नजर आयी.

ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर बनी छठ माता की प्रतिमा

नीचे बाजार स्थित राज शिवालय मंदिर के समीप ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर छठी माता की मूर्ति स्थापित की गयी थी, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. साथ ही पूजा समितियों में रहे पिंटू वर्मा, संदीप वर्मा, राजा सिंह आदि लोगों के द्वारा बाजार क्षेत्र को तिरंगे सजावट से पाट दिया गया था. ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने मूर्ति के समीप आने जाने वाले लोग बिना फोटो खिंचवाये घर नहीं जा रहे थे.

छठ घाटों पर मनोरंजन के साधन

छठ घाटों पर बच्चों के लिए झूला आदि की व्यवस्था दिखाई दी, जिससे बच्चों ने खूब मजा लिया. साथ ही आइसक्रीम, चाट, गुपचुप समेत विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के दर्जनों ठेले छठ घाट के आसपास लगे थे,जिससे श्रद्धालुओं को खाने-पीने की सुविधा मिली.

पदाधिकारियों की रही मुस्तैदी

इस मौके पर प्रभारी नगर पंचायत पदाधिकारी सह सीओ मो गुफरान मजहरी, नगर स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रधान लिपिक प्रभु कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार व महिला डेस्क प्रभारी एसआइ संगीता कुमारी के अलावे अग्निशमन विभाग से प्रधान अग्निक निर्भय कुमार, अग्निक चालक टूना कुमार गुप्ता, अग्निक शमशेर अंसारी, अग्निक विरंजा कुमारी व अग्निक प्रदीप कुमार एवं स्वास्थ्य कर्मी एंबुलेंस के साथ छठ घाट पर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel