हिसुआ.
थाना क्षेत्र के लटावर गांव में आम तोड़ लेने के विवाद को लेकर पति-पत्नी के साथ मारपीट की गयी. घटना में संजय राजवंशी और उसकी पत्नी तेतरी देवी बुरी तरह से जख्मी हो गयी. इलाज हिसुआ सीएचसी में कराया जा रहा है. तेतरी देवी ने थाने में लटावर गांव निवासी नवीन सिंह पर आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है. इधर, नवीन सिंह ने भी मारपीट किये जाने का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज कराया गया है. जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित संजय राजवंशी, तेतरी देवी और उसके परिजनों ने बताया कि तेतरी देवी एक पेड़ के नीचे बैठकर आम खा रही थी. समीप के खेत में उसका पति संजय राजवंशी मूंग पटा रहा था. इसी दौरान नवीन कुमार आम तोड़ लेने का आरोप लगाकर विवाद करने लगा और तेतरी देवी के साथ मारपीट की. छुड़ाने आये उसके पति संजय राजवंशी के साथ भी मारपीट की. इधर, नवीन सिंह के थाना पहुंचने पर पुलिस ने उसकी बाइक को कब्जे में कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल दूसरे वादी का है, जिसे पूर्व में नवीन सिंह ने पैसे के एवज में अपने पास रख लिया था. बताया कि चार माह पूर्व खानपुर निवासी एक वादी ने मोटरसाइकिल जबरदस्ती ले जाने का आरोप लगाया था. फिलवक्त पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

