साइबर अपराधियों ने मई में 15वीं वारदात को दिया अंजाम
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले में साइबर ठगी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा नहीं है कि जिले की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. मई महीने के आंकड़ों पर गौर करें, तो एक ओर जहां पुलिस को साइबर अपराध से जुड़े करीब आधा दर्जन मामलों में सफलता हाथ लगी, तो दूसरी ओर से सिर्फ मई महीने में ही साइबर ठगी और अपराध से जुड़े सिर्फ साइबर थाने में 15 मामले दर्ज किये गये हैं. 15वीं वारदात की शिकार बनी महिला राजिया देवी जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र स्थित गंगा बारा गांव की रहने वाली है.पीड़ित महिला अनुसार, साइबर ठगों ने न सिर्फ उसके रुपये की ठगी की है, बल्कि सरकार से मिली आवास की दूसरी किस्त पर डाका डाल दिया है. इसके कारण पीड़ित महिला आज भी आवास विहीन जीने को विवश हैं.
आवास योजना से मिलने वाली दूसरी किस्त के 40 हजार रुपये नहीं मिलते देख पीड़ित महिला जब प्रखंड कार्यालय पहुंची, तो मालूम हुआ कि आवास योजना से मिलनी वाली दूसरा किस्त की राशि मुंबई शाखा स्थित फीनो बैंक के खाते में भुगतान हो चुका है. खाता भी पीड़ित महिला के ही नाम से पाया गया, जबकि पीड़ित महिला के अनुसार वह न तो कभी मुंबई गयी है और ना ही कोई ऐसा फिनो नामक बैंक में खाता खुलवाया है. इसके बावजूद फिनो बैंक के खाता 20370324464 पर लगातार लेन-देन का कार्य किया जा रहा है.महिला ने दिया आवेदन
पीड़ित महिला ने आशंका जताते हुए पुलिस को बताया कि उक्त खाता का संचालन साइबर ठगों द्वारा किया जा रहा है. इसके बाद पीड़ित महिला राजिया देवी ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर राशि बरामदगी की गुहार लगायी है. पीड़ित महिला से प्राप्त आवेदन के आलोक में साइबर पुलिस कांड दर्ज कर मामले की छानबीन की कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है