उत्पाद कर्मी कर रहे वाहनों की सघन जांच प्रतिनिधि, रजौली. चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर दशहरा त्योहार को लेकर उत्पाद बलों को हाइ अलर्ट पर रखा गया है. नतीजतन, बीते एक सप्ताह से लगातार यात्री बसों व निजी वाहनों पर शराब की बरामदगी के साथ तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर झारखंड, बंगाल एवं अन्य राज्यों से आने वाले प्रत्येक छोटे से लेकर बड़े वाहनों की सघन जांच की जा रही है, जिसका नेतृत्व उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता कर रहे हैं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आगामी दशहरा को लेकर उत्पाद बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. जांच चौकी पर बड़े ट्रकों, यात्री बसों एवं निजी वाहनों समेत अन्य वाहनों की जांच उत्पाद बलों के द्वारा की जा रही है. साथ ही आसपास के जंगली व सुदूरवर्ती क्षेत्र में गश्त कर शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री व सेवन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, भारी वाहनों की जांच हैंड स्कैनर मशीनों की मदद से टेक्नीशियन की ओर से की जा रही है. वहीं, आगामी त्योहार एवं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों पर उत्पाद बलों की चौकसी बढ़ी हुई है. बारिश के कारण जंगली बरसाती नदियों में पानी भरा हुआ है एवं कच्चे रास्तों पर बाइक भी चलना मुश्किल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

