फोटो : कैप्शन : खतियान को वेबसाइट पर लोड करते कर्मी. प्रतिनिधि, मेसकौर बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है. प्रखंड क्षेत्र में भू-सर्वेक्षण का कार्य वर्ष 2024 से चल रहा है. अभी वर्तमान में जिन किसानों के द्वारा जमीन का पूरा कागजात प्रखंड बंदोबस्त कार्यालय में जमा किया गया है, उन्हें विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. इसके लिए अब तक नवादा जिले में लगभग तीन लाख भू-स्वामित्व से आवेदन प्राप्त हुआ है. सर्वेक्षण विभाग के कानूनगो जितेंद्र कुमार ने कहा कि विभाग की वेबसाइट पर खतियान अपलोड होने के बाद अब किस्तवार का कार्य चलेगा. किस्तवार में प्रत्येक भूखंड पर नक्शे का निर्माण करना होगा. इस कार्य के लिए भूमि सर्वेक्षण का कर्मी स्थल पर जाकर कार्य करेंगे. इसके बाद खानापूरी यानी भू स्वामित्व का निर्धारण होगा. इसके उपरांत रैयतों को कच्चा खतियान दिया जायेगा. अगर कच्चा खतियान में किसी तरह की त्रुटि रहे, तो उसके लिए पुनः आवेदन यानी दावा आपत्ति करने का अवसर मिलेगा. भू-स्वामी द्वारा दिये गये दावा-आपत्ति का निराकरण करने के उपरांत अंतिम रूप से फाइनल खतियान किसानों को दे दिया जायेगा. हालांकि, उक्त कार्य में अभी समय लगेगा. उन्होंने कहा कि जो रैयत या किसान अपनी जमीन का कागजात प्रखंड बंदोबस्त कार्यालय में जमा नहीं किये हैं या ऑनलाइन नहीं किये हैं, वे शीघ्र कर लें. नहीं करने पर उन्हें आगे चलकर परेशानी होगी. मौके पर अमीन रेवती रमन,अमन कुमार, कृष्ण मोहन जैसे कर्मी लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है