20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रतन कुमार गुप्ता चुने गये जन आशीर्वाद पार्टी के अध्यक्ष

NAWADA NEWS.गुरुवार को जिला जन आशीर्वाद पार्टी कार्यालय में नगर कमेटी के गठन के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद अधिवक्ता की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सर्व सम्मति से जन आशीर्वाद पार्टी का अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रतन कुमार गुप्ता को चुना गया.

जन आशीर्वाद पार्टी की नगर कमेटी का गठन

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

गुरुवार को जिला जन आशीर्वाद पार्टी कार्यालय में नगर कमेटी के गठन के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद अधिवक्ता की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में सर्व सम्मति से जन आशीर्वाद पार्टी का अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता रतन कुमार गुप्ता को चुना गया. उपाध्यक्ष के पद पर राधेश्याम प्रसाद, संयोजक के पद पर उमेश कुमार निर्मल, महासचिव के पद पर सुरेश प्रसाद का चयन किया गया. कार्यकारिणी समिति में अमरेंद्र नारायण वर्मा, पिन्द्र कुमार, मणिलाल प्रसाद, पवन कुमार पंडित, मुन्ना कुमार, दिनेश साव चयनित किये गये. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर समिति में जिला महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा-पुष्पाजली कुमारी, जिला अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय रविदास, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील पंडित अधिवक्ता, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, जिला-मीडिया प्रभारी विनायक प्रसाद पदेन सदस्य होगें. यह भी निर्णय लिया गया कि जिला प्रशासन से पत्राचार के लिए जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, महासचिव राम अधीन प्रसाद, संगठन सचिव-अभिमन्यु कुमार व मीडिया प्रभारी विनायक प्रसाद को जिलाध्यक्ष के सहयोग के लिए चयनित किया गया. नगर समिति को विस्तारित करने व प्रत्येक वार्ड में वार्ड समिति गठन करने के लिए नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व संयोजक को अधिकृत किया गया. बैठक में गोलू राज, सीमा कुमारी, सुमन चौरसिया, भोला विश्वकर्मा, यमुना प्रसाद अवकाश प्राप्त शिक्षक, मुकेश कुमार, विवेक मेहता, सुनील पंडित वगैरह कुल 30 सक्रीय कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel