फोटो कैप्शन -आतिशबाजी करते उत्साहित युवा वर्ग प्रतिनिधि, रजौली बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 में रजौली सुरक्षित सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार विमल राजवंशी ने शानदार जीत दर्ज की है. उनकी जीत की घोषणा होते ही पूरे रजौली क्षेत्र में दिवाली जैसा उत्सव शुरू हो गया. राजद की उम्मीदवार पिंकी भारती को कड़े मुकाबले में 3953 वोट से हराकर यह सीट जीतने के बाद,उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. विमल राजवंशी की जीत की खबर मिलते भाजपा कार्यालय और प्रमुख चौराहों पर समर्थकों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान दीपक कुमार मुन्ना, रंजीत सिंह, रंजन कुमार बब्लू, रंजय सिंह, अधिवक्ता संजय कुमार, गौरव शांडिल्य गगन, अमरेश सिंह, गौरव कुमार, संतोष कुमार, शोलू रीनू रंजन, शशांक कुमार, अमरेश कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने जीत की बधाई एक- दूसरे को दी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया. इस दौरान युवा वर्ग के दर्जनों लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. पटाखों की गूंज से पूरा माहौल गुंजायमान हो उठा. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर खूब नाच-गाना किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

