वारिसलीगंज. खनन विभाग के खान निरीक्षक संतोष प्रकाश झा ने दस्तक ईंट-भट्ठे पर वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाने को दिये आवेदन में कहा है कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर के राजा ईंट उद्योग, पैंगरी के मयूर ईंट उद्योग, टीकाकार के निभा ईंट उद्योग, चकवाय के आरएसएस ईंट उद्योग, मीरबिगहा के उषा ईंट उद्योग, तिरंगा ईंट उद्योग कोंचगांव समेत अन्य ईंट-भट्ठों के मालिकों की ओर से बिना समेकित स्वामित्व का भुगतान किये और बगैर पर्यावरणीय स्वीकृति के अवैध रूप से ईंट-भट्ठों का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है, जो नियमों का उलंघन है. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

