11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट से एक व्यक्ति मौत, सात पर प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

पकरीबरावां थाना क्षेत्र स्थित हसनगंज गांव में हुई घटना

पकरीबरावां/नवादा. पकरीबरावां थाना क्षेत्र स्थित हसनगंज गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में बुरी तरह से जख्मी सकिंद्र यादव की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही पकरीबरावां थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित किया़ वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित पुत्र सुरेंद्र यादव की लिखित शिकायत पर कांड संख्या 246/25 दर्ज कर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त सरयू यादव को मौके से ही धर दबोचा. साथ ही वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए प्राप्त निर्देशानुसार शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छिपे होने के संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी़ इस दौरान कांड के एक अन्य वांक्षित अभियुक्त नंदन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को पकरीबरावां पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़ित परिजनों से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को मृतक 55 वर्षीय सकिंद्र यादव आंगनबाड़ी केंद्र परिसर के समीप मवेशी बांध कर घर लौट रहा था. इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में घात लगाये गांव के ही सरयू यादव, कुंदन कुमार, नंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने सकिंद्र यादव (मृतक) को लाठी डंडे और खंती, कुदाल आदि से बुरी तरह पिटाई कर दी़ मारपीट की घटना में जख्मी सकिंद्र यादव को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने पकरीबरावां पीएचसी में भर्ती कराया़ चिकित्सकों ने सकिंद्र यादव की मौत की पुष्टि कर दी. मारपीट की घटना में सकिंदर यादव की दर्दनाक मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजन और घर की महिलाए की करुण क्रदन सुन लोग अचंभित थे. थानाध्यक्ष रंजित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में सकिंदर यादव की मौत इलाज के क्रम में हो गयी. मृतक के पुत्र सुरेंद्र यादव के शिकायत पर सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel