13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं के सशक्तीकरण पर जोर

NAWADA NEWS.अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खटांगी पंचायत के मढ़ी कलौंदा गांव में हैंड इन हैंड इंडिया संस्था ने बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. जिसका उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की आजीविका को बेहतर बनाना है.

प्रतिनिधि, रजौली अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खटांगी पंचायत के मढ़ी कलौंदा गांव में हैंड इन हैंड इंडिया संस्था ने बाल मित्र ग्राम कार्यक्रम का सफल आयोजन किया. जिसका उद्देश्य बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और महिलाओं की आजीविका को बेहतर बनाना है. कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया राम बालक सिंह, शिक्षक रंजीत कुमार निराला, टोला सेवक दिलीप कुमार, किसान सलाहकार संजीव कुमार सहित हैंड इन हैंड इंडिया के पदाधिकारी महाप्रबंधक रवि रंजन, परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार और अन्य सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया. महाप्रबंधक रवि रंजन ने बताया कि संस्था पिछले तीन वर्षों से क्षेत्र में बच्चों का नामांकन बढ़ाने और महिलाओं को समूह के माध्यम से सशक्त करने जैसे कार्यों में कार्यरत है. परियोजना प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि संस्था का मुख्य लक्ष्य जोगियामारण पंचायत में बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना, सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना और सरकारी योजनाओं का लाभ माताओं व बच्चों तक पहुंचाना है. इस अवसर पर दसवीं उत्तीर्ण बच्चों को स्कॉलरशिप, कुपोषित बच्चों और धात्री माताओं को पोषण पाउडर व किशोरियों को स्वास्थ्य कीट प्रदान की गयी. कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार व अनिल कुमार ने किया और सफल आयोजन में सुमंत कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, आलोक कुमार, संतोष कुमार, और सीएलसी शिक्षिका करिश्मा कुमारी का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel