दुर्गापूजा से पहले बुधौल फीडर पर मेंटेनेंस,12 बजे से शाम तीन बजे तक फीडर का शटडाउन रहेगाप्रतिनिधि, नवादा नगरआगामी दुर्गापूजा को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग ने 33 केवी बुधौल फीडर पर विशेष मेंटेनेंस कार्य कराने का निर्णय लिया है. इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य 14 सितंबर रविवार को किया जायेगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दिन के 12 बजे से शाम तीन बजे तक 33 केवी बुधौल फीडर का शटडाउन रहेगा. इस अवधि में 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बुधौल से जुड़े कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी.
प्रभावित क्षेत्र
मेंटेनेंस कार्य के चलते निम्न फीडरों की आपूर्ति बाधित रहेगी11 केवी बुधौल फीडरब्लॉक फीडरकेंदुआ फीडरसिसवां फीडरपिपरपांती फीडरइन फीडरों के बंद रहने से नवादा प्रखंड के शहरी क्षेत्र जैसे केंदुआ, रामनगर, बुधौल, गोनावां, लोहनीबिगा और रसूलनगर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. वहीं ग्रामीण इलाकों में सिसवां, असाढ़ी, पिपरपाती, खरीदीबीघा, महुली आदि गांव प्रभावित होंगे.विभाग की अपील
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि निर्धारित समय में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण लोग आवश्यक कार्य समय से पहले पूरा कर लें और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें. विभाग का कहना है कि इस कार्य के बाद दुर्गापूजा के दौरान बिजली व्यवस्था और भी बेहतर और निर्बाध हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

