21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्द से बेहाल मरीज ने डॉक्टर के साथ की गाली-गलौज व मारपीट

अनुमंडलीय अस्पताल में टूटी अंगुली का इलाज करने पहुंचा था मरीज

अनुमंडलीय अस्पताल में टूटी अंगुली का इलाज करने पहुंचा था मरीज

चिकित्सक ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस कर रही जांच

प्रतिनिधि, रजौली. अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार की रात करीब आठ बजे बहादुरपुर पंचायत के अदलबिगहा गांव से सुरेश यादव अंगुली टूटने पर परिजनों के साथ इलाज कराने पहुंचे. इलाज के क्रम में मरीज ने ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ अनुज कुमार को गालियां देने शुरू कर दीं. इसका चिकित्सक ने विरोध किया, तो मरीज ने डॉक्टर के साथ मारपीट भी की. अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों ने इस घटना की गहरी निंदा की है. साथ ही मरीज के विरुद्ध थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने डॉक्टर के साथ की गयी मारपीट की घंटा की निंदा की है. पीड़ित मरीज व परिजनों से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, किंतु उनका पक्ष सामने नहीं आ पाया.

क्या है मामला

पीड़ित डॉ अनुज कुमार ने बताया कि अदलबिगहा गांव निवासी अर्जुन यादव के 55 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव के एक हाथ की अंगुली टूटी थी, जिसका इलाज कराने वे अपने परिजनों के साथ अस्पताल आये थे. मरीज का प्राथमिक इलाज कर टूटी हड्डी को सही करने का प्रयास किया जाने लगा. अंगुली टूटने के दर्द से मरीज पहले से परेशान था और हड्डी बैठाने के क्रम में मरीज ने भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू दीं. इसका चिकित्सक ने विरोध किया, तो मरीज उग्र हो गये और मारपीट करने लगे. इसी क्रम में अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. किंतु, चिकित्सक ने मरीज की अंगुली की ड्रेसिंग करके बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि मरीज का स्वभाव बिल्कुल अभद्र था. इसके कारण अन्य मरीजों को भी काफी परेशानी हुई. चिकित्सक ने मरीज के विरुद्ध थाने को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

मारपीट के बाद घंटों स्वास्थ्य सेवा रही बाधित

मरीज ने डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस मारपीट को लेकर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों ने रोष जताया है और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद काम पर लौटने की बात कही है. इधर, अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों को शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक डॉक्टर का इंतजार करना पड़ा. हालांकि, जीएनएम की ओर से मरीजों की देखभाल की जाती रही है. रविवार को प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार के निर्देश के बाद अस्पताल में चिकित्सक पुनः अपने कार्यों में जुट गये.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर के साथ मारपीट, तोड़फोड़ एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मरीज सुरेश यादव के विरुद्ध लिखित आवेदन मिला है. लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel