24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चापाकल के हैंडल की पिटाई से जख्मी दुल्हन के भाई की मौत

परिजनों ने शव को समाहरणालय के गेट के पास रख किया प्रदर्शन

नवादा कार्यालय. जिले में शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद में युवक सोनू तांती की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गयी. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है. परिवार भय के माहौल में जी रहा है. परिजनों ने शव को समाहरणालय गेट के पास रख जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, शादी समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक को बेरहमी से लाठी-डंडे से पीटा गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि छह जून की रात को इस घटना को अंजाम दिया गया. युवक को बेरहमी से पीटा गया और अंत में चापाकल के हैंडल से उसके सिर पर वार किया गया. गंभीर स्थिति में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक के परिजनों ने बताया कि दिलीप तांती के घर उसकी बेटी की छह जून को शादी थी. उसी रात गांव में सुने महतो के लड़के की भी शादी थी और घर में बारात आगमन की तैयारी चल रही थी. इस दौरान पूजा के लिए दिलीप तांती के घर में पान के पत्ते की जरूरत पड़ी. घर के कुछ युवकों को पान का पत्ता लाने के लिए भेजा गया. युवक पान का पत्ता लाने गया, तो सुने महतो के लड़के की बारात निकल रही थी. बारात के दौरान ही युवकों के साथ विवाद हुआ और उन्हें जमकर पीटा गया. घर में घुसकर जमकर मचाया उत्पात: बारात के दौरान मारपीट होने के बाद सुने महतो के परिवार वाले दिलीप तांती के घर 50 से अधिक की संख्या में लाठी-डंडे के साथ पहुंचे और लोगों को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उन्होंने घर में जमकर उत्पात मचाया. घर में लगे मंडप को तोड़ दिया, टेंट, शामियाना, टेबल, कुर्सी और डीजे को भी तोड़ दिया. बारात के लिए बने खाने मिठाई को भी जमीन पर फेंक कर बर्बाद कर दिया, जब विवाद बढ़ा, तो दिलीप तांती के बेटे सोनू तांती को बेरहमी से पीटा. किसी तरह परिजनों ने बेटी की शादी की और उसे उसी रात विदा कर दिया. गंभीर अवस्था में सोनू को इलाज के लिए बौरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे विम्स रेफर कर दिया. उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर किया, जहां इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गयी. 15 नामजद में एक गिरफ्तार, अन्य के लिए चल रही छापेमारी घटना के बाद परिवार वाले काफी भय के माहौल में रह रहे हैं. क्योंकि, उन्हें आशंका है कि फिर से हमला हो सकता है. वे लोग महज चार घर ही वहां बसे हुए हैं और बड़ी संख्या में सुने महतो व उनके परिवार के लोग वहां रहते हैं. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया. युवक की मौत की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को समाहरणालय गेट पर रख परिजनों ने जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. एसडीपीओ पकरीबारवां महेश चौधरी ने बताया है कि पुलिस मौके पर कर्रवाई करते हुए 15 नामजद में से एक आरोपित अखिलेश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी अन्य की गिरप्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पुलिस पूरी नजर बनाए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel